गिरडीह, सितम्बर 14 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। नल-जल योजना से हर घर में पानी सप्लाई पहुंचाने के लिए जल शक्ति मिशन के तहत रुपए बहाने के बावजूद जमुआ के दर्जनाधिक गांवों तक इसका लाभु नहीं पहुंच सका है। कई कारणों से यह योजना धरातल पर भी नहीं उतर पाई है। कई गांवों में कुछ काम भी नहीं हुआ और योजना की बड़ी राशि की निकासी कर ली गई। धुरगड़गी पंचायत के तेलमकरी गांव में ग्रामीण महिलाओं ने रविवार को बैठक कर पेयजल संकट के निवारण के लिए विभाग को पत्र लिखा है। तेलमकरी गांव के टोला निजामपुर की महिलाओं ने कहा कि पेयजल के लिए टावर लगा दिए गए लेकिन कहीं कनेक्शन भी नहीं दिया गया। पेयजल के लिए लोगों को कुएं पर निर्भर रहना पड़ रहा है। बैठक में फरजाना परवीन, तसमीला खातून, हज़ारा खातून, शकीला, हसीना खातून, शरबानी खातून, रुखसाना खातून, नगमा, सबीना खातून, तमन्ना परवी...