दरभंगा, जुलाई 27 -- बेनीपुर। पेयजल संकट के खिलाफ सकरी-बहेड़ा मुख्य मार्ग पर शनिवार को कन्थूडीह गांव में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन कर सरकार व प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने कहा कि अनावृष्टि के कारण चापाकल सूख गये हैं। वार्ड दो, चार व पांच में नल-जल योजना वर्षों से बीमार है। पानी के अभाव में लोगों ने स्नान तथा कपड़े धोना भी छोड़ दिया है। खाना बनाने और पीने के लिए दूर-दराज से पानी लाकर इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रशासन एवं मुखिया टैंकर से भी प्रभावित ग्रामीणों को जल उपलब्ध कराने के प्रति उदासीन हैं। ग्रामीण टूनाकान्त झा सहित अन्य ग्रामीणों ने जिला, अनुमंडल व प्रखंड प्रशासन को आवेदन भेजकर जल मुहैया कराने की मांग की है। लोगों ने कहा कि सकरी-बहेड़ा मुख्य सड़क बनने के कारण नल-जल योजना की भूमिगत पाईप क्षत...