चंदौली, अप्रैल 21 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। गर्मी शुरू होते ही जिले के विभिन्न इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है। सोमवार को सकलडीहा कस्बे में पेयजल की समस्या के लेकर के दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि कस्बे में फोर लेन सड़क और पुलिया निर्माण के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके कारण बीते एक सप्ताह से आपूर्ति ठप है। जिसके चलते सकलडीहा कस्बा के सघन तिराहे पर पेयजल की समस्या से सैकड़ो दुकानदार परेशान है। इस भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से दुकानदार सहित राहगीर परेशान है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी से लेकर जल निगम के जिम्मेदार अधिकारी अनजान बने हुए समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...