दरभंगा, जुलाई 22 -- मनीगाछी। भूजल स्तर के लगातार नीचे चले जाने के कारण प्रखण्ड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक पंचायतों में पेयजल संकट दिनों दिन गंभीर होता जा रहा है। इसके समाधान के लिए कथित प्रशानिक उदासीन रवैये को लेकर सोमवार को एमएसयू के प्रखण्ड अध्यक्ष निखिलेश कुमार झा के नेतृत्व में प्रखण्ड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर सभी पंचायतों में तत्काल पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने,खराब चापाकलों की मरम्मत कराने,जल संरक्षण के लिए दीर्घकालीन योजना बनाने,पंचायत स्तर पर जल संकट के समाधान के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता आदित्य कुमार मंडल ने कहा कि पेयजलापूर्ति के लिए आम जनों का एक मात्र सहारा बचे चापाकलों के सूख जाने से उत्पन्न संकट को लेकर लोगों को काफी प...