फरीदाबाद, फरवरी 16 -- फरीदाबाद, वरष्ठि संवाददाता। वार्ड नंबर-13, 14 और 15 वार्ड में एनआईटी-एक, तीन, एनआईटी-पांच, एसी नगर, गांधी कॉलोनी, संत नगर आदि का एरिया आता है। इन इलाकों में पेयजल संकट, टूटी सड़कें, खराब स्ट्रीट लाइटें, गंदगी और सीवर जाम बड़ी समस्या है। यहां के निवासी वर्षों से चली आ रही समस्याओं से मुक्ति चाहते हैं। पेश है रिपोर्ट। वार्ड नंबर-13 बाटा फ्लाईओवर से पश्चिम दिशा में हार्डवेयर चौक, उत्तर दिशा में एक-दो चौक भिवानी मिष्ठान भंडार तक, एनआईटी-तीन डी ब्लॉक डी 45 बीपी तक, एनआईटी-तीन सी मकान नंबर-79 तक, एसी नगर रेलवे लाइन की चाहदीवारी तक आदि एरिया। वार्ड-14 में नीलम फ्लाईओवर के नीचे रेलवे लाइन से उत्तर दिशा में चलकर ओल्ड फरीदाबाद के अंडरपास तक, यहां से संत नगर में रविंद्र शर्मा के मकान नंबर-336 तक, यहां से मेट्रो लाइन के पिलर नंबर-...