गाज़ियाबाद, नवम्बर 29 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। तुलसी निकेतन सोसाइटी में शनिवार को पेयजल की आपूर्ति बाधित रही। शुक्रवार भी पानी नहीं आया था, क्योंकि पंप का वाल्व खराब हो गया था। शनिवार शाम वाल्व ठीक होने की बात कही गई, लेकिन समस्या जारी रही। तुलसी निकेतन सोसाइटी में इस माह लगातार पेयजल की समस्या बनी हुई है। पहले एक पंप खराब होने से 18-20 दिन आपूर्ति बाधित रही थी। स्थानीय निवासी बलवंत ने बताया कि शुक्रवार को एक पंप का वाल्व खराब हो गया। इसीलिए दोनों दिन पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। इससे एक हजार से अधिक परिवार परेशान रहे। लोगों को आसपास लगे सबमर्सिबल से पानी लाना पड़ा, जबकि पीने के के लिए बोतलें खरीदीं। यहां रहने वाले मोहन ने बताया कि कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोग भी पूरे दिन लगे रहे। शाम को वाल्व ठीक होने की बात कही गई, लेकिन काम...