नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- - बोतल बंद पानी खरीद करना पड़ रहा गुजारा ट्रांस हिंडन, संवाददाता। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। शालीमार गार्डन स्थित डबल टंकी पार्क में खड़ी पानी की टंकी की पाइपलाइन बीते तीन दिन से क्षतिग्रस्त है। इसके चलते करीब 30 हजार लोग पेयजल के लिए तरस रहे है। वहीं अर्थला, राजेंद्र नगर, डिफेंस कॉलोनी समेत अन्य इलाकों में दूषित जल आपूर्ति व कम दबाव से आपूर्ति की समस्या लगातार बनी हुई। इसके चलते लोगों को बोतल बंद पानी खरीद गुजारा करना पड़ता है। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के मोहन नगर जोन में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए जल निगम ने 2019 में करीब 82 करोड़ की योजना बनाई थी। इस योजना के तहत मोहन नगर जोन में कई जगह ऑवरहैड वाटर टैंक बनाए गये थे। लेकिन कई स्थानों पर बने टैंक से आपूर्ति आ...