पाकुड़, मई 6 -- पाकुड़िया। प्रखंड के तेतुलिया पंचायत के रासीटोला गांव के ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रासीटोला में 70 से 75 घर हैं। जिसकी आबादी लगभग 400 की है। लेकिन यहां आबादी के अनुरूप चापानलों की संख्या एकदम नकाफी है। जिस कारण लोगों को पेयजल की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में लोग दूसरे टोले या दूर दराज के चापानलों से ढोकर पानी लाने को मजबूर हैं। इस टोला में सरकार की ओर से कुल पांच चापानल लगाए गए थे। लेकिन उनमें से दो चापानल चालू स्थिति में हैं, जबकि खराब पड़ा है। पानी की समस्या को देखते हुए एक नया चापानल लगाया गया है, लेकिन उसमें हेड, हैंडल कुछ भी नहीं लगा है। जिस कारण उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों की माने तो गर्मी के दिनों में प्रत्येक वर्ष यहां के लोगों को पेय...