बरेली, अप्रैल 20 -- शहरी क्षेत्र में हर दिन अघोषित बिजली कटौती हो रही है। आंधी, बारिश होने के बाद 18 घंटे तक बिजली गुल होने पर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था भी लड़खड़ाई है। लोगों को हैंडपंप से पानी भरकर लाना पड़ता है। शुक्रवार की देर रात को हुई तेज बारिश, आंधी के बाद बिजली कटौती होने पर शहर के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति भी ठप हो गई। कुछ इलाकों में शनिवार की सुबह तक जलापूर्ति नहीं हो पाई। जलकल विभाग की टीम पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को बेहतर करने में लगा। पिछले दो दिनों से शहर में बिजली आपूर्ति के साथ पेयजल व्यवस्था ठप है। इससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली कटौती की समस्या आम हो चुकी है, जिसके चलते उपभोक्ता आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं। बिजली आपूर्ति ठप होने से कई मोहल्लों में सुबह से पेयजल आपूर्ति भी नहीं हुई। लो...