लखनऊ, जून 13 -- चिलचिलाती और उमस भरी इस गर्मी में दूषित पेयजल की आपूर्ति कोढ़ में खाज साबित हो रही है। तामपान 42 डिग्री पहुंच रहा है और गला तर करने को साफ पानी भी मयस्सर नहीं है। यह हाल है राजधानी के कई इलाकों का जहां लोग दूषित जलापूर्ति से परेशान है। विभागीय अधिकारियों के साथ तमाम ऑनलाइन शिकायतों के बाद भी यह समस्या दूर नहीं हो रही है। अमीनाबाद के साथ मौलवी गंज में पिछले एक हफ्ते से गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है। पानी इतना गंदा है कि पीना तो दूर इससे न तो नहाया जा सकता है न ही इसे कपड़े धोने के प्रयोग में लाया जा सकता है। ऐसा ही हाल ऐशबाग, तिलक नगर, राम नगर, खजुआ, शास्त्री नगर, बिराहना सहित कई इलाकों का हैं जहां दूषित पानी की जलापूर्ति हो रही है। क्षेत्रीय निवासियों के अनुसार इस गर्मी में एसी, फ्रिज से लेकर तमाम उपकरण फेल हो रहे हैं।...