अल्मोड़ा, मई 15 -- द्वाराहाट, संवाददाता। ब्लॉक के रिश्कन घाटी क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। 14 गांव के लोगों को पानी के लिए जल स्रोतों एवं नौलों के सहारे दिनचर्या चलानी पड़ रही है। गुरुवार को लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश से क्षेत्र की तीन से ज्यादा पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई थी। ग्रामीण पेयजल के लिए तरस रहे हैं। लगभग 13-14 गांव के लोग पानी के लिए परेशान हैं। कहना था कि खलना, सुवाली, बेढुली पेयजल योजनाओं में पाइपलाइन, हेड आदि को भारी नुकसान हुआ है। विभागीय अधिकारी धनराशि स्वीकृत होने की बात कर पल्ला झाड़ रहे हैं। जल जीवन मिशन के कार्य भी असंतोषजनक हैं। ग्रामीणों ने पूर्व में भी शिकायत की गई थी, लेकिन जल निगम अभी तक जल संस्थान को ...