मधुबनी, जुलाई 21 -- मधुबनी । मधुबनी शहर का सप्ता मंडल मोहल्ला इन दिनों बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी से जूझ रहा है। नाला, जलनिकासी, पेयजल और सफाई जैसे जरूरी मुद्दों को लेकर स्थानीय लोगों में नगर निगम व जनप्रतिनिधियों के प्रति गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। वर्षों से इस मोहल्ले की स्थिति बदतर बनी हुई है। जबकि इस मोहल्ले को नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए दो साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन विकास के नाम पर कोई ठोस काम नहीं हुआ है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि चुनाव के दौरान नेताओं ने मोहल्ले की तस्वीर बदलने के बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद सब भूल गए। क्षेत्र के स्थानीय लोग पनालाल मंडल, राजदेव यादव, संतोष मंडल, लक्ष्मी यादव बताते हैं कि पेयजल की समस्या यहां सबसे विकराल रूप में बनी हुई है। वर्तमान समय में नल जल योजना की पाइप ...