कौशाम्बी, नवम्बर 17 -- मंझनपुर, संवाददाता मंझनपुर तहसील परिसर में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अम्बवता के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में पेयजल व सड़क की समस्या को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद मंझनपुर तहसील अध्यक्ष राजन गौतम तथा महिला तहसील अध्यक्ष सुमन गौतम की अगुवाई में किसानों ने नायब तहसीलदार कपिल मिश्र को एसडीएम के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गांधी नगर, मंझनपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में सुमन देवी पत्नी किशन के घर के पास हैंडपंप न होने से लोगों को पेयजल के लिए दूर-दूर भटकना पड़ रहा है। आसपास कोई हैंडपंप न होने के कारण राहगीरों, मजदूरों और किसानों को भी पीने के पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। संगठन ने प्रशासन से तत्काल प्रभाव से हैंडपंप स्थापना की मांग किया त...