बागपत, अक्टूबर 25 -- शुक्रवार को बड़का रोड के मोहल्ला गुसाईयान के लोगों ने नगर पालिका के विरुद्ध प्रदर्शन किया। जिसमें दूषित पेयजल, क्षतिग्रस्त पाइप लाइन के लीकेज से पानी की सप्लाई बाधित होने की समस्या बताई। क्षतिग्रस्त पाइपलाइन के लीकेज से लाइन बिछाने के दौरान हुए गड्ढों में जल भराव से बीमारी फैलने की भी चिंता जताई। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है, कि दो माह पूर्व पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया था, तभी से पानी की सप्लाई बाधित चल रही है। कई स्थानों पर लंबे समय से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है, जिससे मार्ग पर जल भराव रहता है। समस्या से जनप्रतिनिधि से लेकर नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। मोहल्ले के कुछ स्थानों पर कभी-कभी पानी आता है तो वह बेहद दूषित पानी आ रहा है। जिसके चलते क्षेत्र मे...