नोएडा, मई 29 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16बी,16सी, टेकजोन- 4 और नॉलेज पार्क- 5 सहित 12 सेक्टरों में नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। साथ ही आपातकालीन स्थिति के लिए सेक्टर के चारों तरफ एक अतिरिक्त पाइप लाइन बिछाने का काम किया जाएगा, ताकि पाइप लाइन के फटने की स्थिति में जलापूर्ति बाधित न हो। ग्रेटर नोएडा के पुराने सेक्टरों अल्फा, बीटा, गामा व डेल्टा में भी पाइप लाइन बदलने की तैयारी चल रही है। वर्षों पहले बिछाई गई पेयजल पाइप लाइन में लीकेज, आए दिन फटने और प्रेशर कम होने की समस्या बढ़ती जा रही है। लीकेज की वजह से घरों में दूषित पेयजल भी पहुंच रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए प्राधिकरण ने उच्च क्षमता की पाइप लाइन बिछाने के साथ आपातकालीन स्थिति के लिए सेक्टरों क...