हाथरस, नवम्बर 3 -- हाथरस। शहर के अलीगढ़ रोड स्थित गुरुद्वारा के सामने एक निजी कंपनी द्वारा खुदाई के दौरान नगर पालिका परिषद की पेयजल लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। एक महीने बाद भी पेयजल लाइन में बनी लीकेज की समस्या जस की तस बनी हुई है। जिसके चलते सड़क धंसती जा रही है और काफी गहरा गड्डा हो गया है। ऐसे में आए दिन हादसे हो रहे हैं। रात के समय में पैदल जाने वाले राहगीर और बाइक सवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि लगभग एक महीने पहले एक निजी टेलीकॉम कंपनी द्वारा सड़क की खुदाई कराई गई थी। इस दौरान नगर पालिका की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके बाद से लगातार पेयजल लाइन में लीकेज की समस्या जस की तस बनी हुई है। प्रतिदिन पेयजल लाइन लीकेज होने की वजह से सड़क धंसती जा रही है। ऐसे में सड़क में कई फीट गहर...