हल्द्वानी, सितम्बर 8 -- हल्द्वानी। जयपुर पाडली के पूर्व ग्राम प्रधान कमल पलड़िया ने पेयजल लाइनों के लिए क्षतिग्रस्त मार्गों को ठीक करने की मांग की है। सोमवार को जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता विशाल सक्सेना को सौंपे ज्ञापन में कहा कि जेजेएम योजना में पेयजल लाइन बिछाए जाने के दौरान सीसी मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए। इन्हें अभी तक ठीक नही किए जाने से लोगो को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एसई ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...