नैनीताल, अप्रैल 28 -- नैनीताल। चार्टन लॉज क्षेत्र में पेयजल लाइन जोड़ने को लेकर दो पड़ोसियों में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, चार्टन लॉज क्षेत्र के एक युवक अपने भवन में पेयजल लाइन बदलवा रहा था। इस दौरान, उसके पड़ोसी ने मलबा डालने को लेकर आपत्ति जताई। जिसे लेकर दोनों में मारपीट हो गई। इसके बाद, दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया। मामले में तनवीर अहमद और मो. ताहिर का पुलिस एक्ट में चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...