हरदोई, दिसम्बर 14 -- पिहानी। कस्बे में बिछाई पाइप लाइन और घरों में दिए गए वाटर सप्लाई कनेक्शन पिहानी पुनर्गठन पेयजल योजना के तहत किए गए। योजना के लिए 29.15 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए और कार्यदायी संस्था ने 27.28 करोड़ रुपए व्यय किए। फिर भी कई काम बकाया हैं। यह जानकारी समाजसेवी मनोज मिश्रा की ओर से मांगी गई सूचना के अधिकार के तहत जिम्मेदारों ने उन्हें दी। सात बिंदुओं पर मांगी गई सूचना में दिए गए जबाब में जिम्मेदारों ने बताया कि गया है कि योजना ट्रायल एंड रन फेज में है। अंतिम भुगतान प्रक्रिया में है और योजना का कंप्लीशन प्लान प्रक्रियाधीन है। योजना की निगरानी के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी या अभियंता के नाम मे सहायक अभियंता अखिलेश कुमार साहू और जूनियर इंजीनियर आशीष कुमार बिरला हैं। इस योजना के तहत कस्बे में दो पानी टंकी, छह नलकूप एवं पम्प हाउस, दो स...