हरिद्वार, सितम्बर 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। डीएम मयूर दीक्षित ने शनिवार को रावली महदूद और जमालपुर कलां में जल निगम द्वारा जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजना और पंप हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को समय पर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और लीक हो रहे टैंकों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि रावली मेहदूद में बने पेयजल टैंक से रिसाव हो रहा है। उन्होंने अधिशासी अभियंता को टैंक की तुरंत मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठक कर मरम्मत की तिथि तय करने को कहा ताकि लोग पहले से अपनी जरूरत का प्रबंध कर सकें। डीएम ने साफ निर्देश दिए कि क्षेत्रवासियों को सुबह और शाम तय समय पर पानी की सप्लाई की जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।

हिंदी ...