हजारीबाग, मार्च 11 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। हजारीबाग जिला के बड़कागांव विधानसभा अंतर्गत बड़कागांव,केरेडारी सहित रामगढ़ जिले के सीसीएल खनन क्षेत्रों में भूगर्भ जल स्तर में भारी गिरावट के कारण फरवरी-मार्च से ही पेयजल संकट गहरा गया है। बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी ने विधानसभा में जोरशोर से उठाया गया ।उन्होंने मांग की कि एनटीपीसी और सीसीएल द्वारा कोई प्रभावी जलापूर्ति योजना संचालित नहीं की जा रही है।अतः सरकार से आग्रह है कि खनन प्रभावित विस्थापित गांवों में पेयजल आपूर्ति योजना स्वीकृत की जाए और वर्तमान गर्मी के मौसम में आवश्यक सेवा के तहत जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...