बोकारो, मई 21 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद मंगलवार को नई दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री सी आर पाटिल से मुलाकात की। उन्होंने नल जल योजना के सुचारू रूप से क्रियान्वयन को वित्तीय वर्ष 2025-26 में जल जीवन मिशन अंतर्गत केंद्र सरकार से केंद्रांश को राशि शीघ्र विमुक्त करने का आग्रह किया। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय मंत्री के समक्ष मसलों को विस्तारपूर्वक रखा और पत्र सौंपा। जिसमें मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा है कि झारखण्ड राज्य के ग्रामीण घरों में क्रियाशील नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु 15 अगस्त 2019 को केन्द्र प्रायोजित योजनान्तर्गत जल जीवन मिशन योजना की शुरूआत हुई। इसकी कुल लागत 24,665.30 करोड़ है, जिसमें केन्द्रांश की राशि...