गुड़गांव, अक्टूबर 8 -- पहला समाधान शिविर 11 अक्तूबर को पालम विहार में लगेगा नागरिकों को मौके पर बिल सुधार और भुगतान की सुविधा मिलेगी गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम ने नागरिकों की पेयजल आपूर्ति और बिल संबंधी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए एक नई पहल शुरू की है। अब निगम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष समाधान शिविर आयोजित करेगा। इस क्रम में पहला विशेष समाधान शिविर शनिवार, 11 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से पालम विहार क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। यह कैंप मनोनीत पार्षद विक्रांत यादव की पहल पर लगाया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार, इस शिविर में नागरिकों के पानी के बिल से संबंधित त्रुटियों का मौके पर ही निवारण किया जाएगा। साथ ही, बिल अदायगी की सुविधा भी वहीं उपलब्ध कराई जाएगी। पार्षद विक्रांत यादव ने बताया कि इ...