फरीदाबाद, नवम्बर 11 -- बल्लभगढ़। सेक्टर सात में एक घर में पानी नहीं आने के बाद जब परिजनों ने विभाग को सूचित किया तो साइबर अपराधियों ने 90 साल की बुजुर्ग को पानी का बिल बकाया बताकर उनके खाते से 4,64,941 रुपए ठग लिए। पुलिस ने इस संदर्भ में बुजुर्ग की पोती की बयान पर मुकदमा दर्ज किया है। सेक्टर-7 निवासी अंजलि कुमार पांडे की बेटी प्रेरणा पांडे ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि 30 अगस्त को उनके घर पर पानी नहीं आ रहा था तो उसने अपने दादा शिव शंकर पांडे उम्र 90 साल को कहा कि वह पानी विभाग में शिकायत कर दें। उन्होंने पानी विभाग को शिकायत किया कि उनके घर पर पानी नहीं आ रहा है। उसके 15 मिनट के बाद उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर एक मोबाइल से कॉल आई और उसने बताया कि कि उनका पानी का बिल की पेमेंट 15 रुपये पेंडिंग है। इस कारण उनका पानी का कनेक्शन ...