शामली, मई 8 -- शहर के मौहल्ला गगन विहार में पानी की पाईप लाईन लीकेज होने से दिनभर जलापूर्ति बाधित रही। इससे लोग पानी को तरस गए। गर्मी में पानी न आने से लोगों को बुरा हाल रहा। बाद में चेयरमैन के निर्देश पर पाईप लाईन को ठीक कराया गया, जिसके बाद कालोनीवासियों को पानी की आपूर्ति हो सकी। दिनभर पाइप लाइन लीकेज होने से पानी सड़कों पर बहता रहा। शाम चार बजे ही लीकेज ठीक कर आपूर्ति सुचारू की जा सकी। नगर पालिका क्षेत्र के मौहल्ला गगन विहार में किसी कारणवश पानी की लाईन लीकेज हो गई। जिसके बाद पानी सडक पर बहने लगा और घरों में पानी आना बंद हो गया। पानी सड़कों पर बहता रहा। कालोनी के लोगों ने इसकी सूचना चेयरमैन अरविंद संगल को दी। चेयरमैन ने जलकल विभाग के जेई को निर्देशदिए। इासके बाद जल विभाग के जेई सहित नगर पालिका टीम मौके पर पहुंची और सवेरे करीब 11 बजे स...