वाराणसी, सितम्बर 21 -- गंगापुर, हिटी। राजातालाब के टोडरपुर गांव की महिलाओं ने दलित बस्ती में पेयजल पाइप लाइन न बिछाए जाने के विरोध में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील परिसर में धरना दिया। आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोग कार्य में अवरोध पैदा कर रहे हैं। बार-बार शिकायत के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस बाबत समाधान दिवस में दो बार प्रार्थना पत्र दिया परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। गांव की फूलपत्ती देवी, कल्पना, शर्मिला, चंदा देवी, बबली, पार्वती, रेखा, सावित्री और गीता ने समस्या का जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। एसडीएम राजातालाब शांतनु कुमार सिनसिनवार ने जल निगम के जेई को एक सप्ताह के अंदर बस्ती में पाइपलाइन बिछाने का निर्देश दिया। इसी तरह धानापुर पनियरा निवासी भागेलु उर्फ बाबा ने निजी भूमि से जबरन विपक्षी द्वारा रास्त...