फिरोजाबाद, फरवरी 3 -- फिरोजाबाद। जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल पहुंचाने के लिए जल निगम ग्रामीण के ठेकेदारों ने गांव-गांव सड़क और गलियां खोदकर पाइप लाइन तो डाल दी, लेकिन अभी तक इनकी मरम्मत कराने की सुध नहीं ली है। कहीं ऊबड़ खाबड़ मार्ग पड़े हैं तो कहीं वाहन फंस जाते हैं। इसके चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है, कि शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने निरीक्षण करने की जहमत नहीं उठाई है। केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा है, कि ग्रामीण क्षेत्र के हर घर शुद्ध जल उपलब्ध कराया जाए। जिले में इसकी जिम्मेदारी जल निगम ग्रामीण विभाग के अधिकारियों को सौंपी गई हैं। शहर से सटे गांव खंजापुर सहित सदर ब्लाक के गांव बालचंदपुर, पहाड़पुर आदि गांवों में ठेकेदारों ने जेसीबी से सड़क और गलियां खुदवाकर पाइप लाइन...