बोकारो, मई 11 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। एनएच 23 पेटरवार-बोकारो मार्ग पर लुकैया गांव के पास बन रहे एनएच 320 के निर्माण के दौरान सड़क निर्माण कंपनी द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से बिछाई गई पाइप लाइन को उखाड़ने से लुकैया के कई गांवों में पेयजलापूर्ति बाधित हो गई। पेयजल आपूर्ति बाधित होने के कारण लुकैया, अंसारी मोड़, पोरदाग और जरूवा टांड गांव में पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है और इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पानी के लिए पानी-पानी होना पड़ रहा है। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट की ओर से पानी आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइन को सड़क निर्माण कंपनी एन जी इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से तीन दिन पूर्व उखाड़ दिया गया जिसके कारण उत्तासारा स्थित पानी टंकी से दारिद पंचायत के करीब दो हजार घरों में पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही ह...