आगरा, सितम्बर 25 -- प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें व जनपद के प्रभारी मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण ने पुलिस-प्रशासन के कामकाज की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जनता की सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि, बिना बिजली कनेक्शन के स्कूलों, या उन पर लाइन शिफ्टिंग कार्यों की रिपोर्ट मांगी है। जन प्रतिनिधियों से जानकारी मिलने पर उन्होंने जल निगम व लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि, जहां भी पाइप लाइन को सड़कें तोड़ी गई हैं, उन्हें समय से ठीक करेंगे जनता की सुविधा करें। प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी बुधवार को यहां जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा से पहले प्रभारी मंत्री ने सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप,जिलाध्यक्ष नीरज...