कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- बन्द पाये जाने पर अधिशासी अभियंता जल निगम से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने ग्राम देवरा में हर-घर नल से जल अन्तर्गत बनाई गई पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान परियोजना के ठप होने पर उन्होंने एक्सईएन जलनिगम से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पेयजल परियोजना बन्द पाये जाने एवं किसी कार्मिक के उपस्थित न रहने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी मौके पर जाहिर किया। उन्होंने कहा कि यह जलनिगम के जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही है। शासन की धनराशि खर्च होने के बाद भी ग्रामीणों को योजना का रत्तीभर लाभ नहीं मिल पा रहा है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान उनके सा...