उरई, नवम्बर 22 -- कालपी। संवाददाता नगर पालिका परिषद कालपी की सीमा अंतर्गत अलग-अलग चार स्थानों में पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्र में नए नलकूप अधिष्ठावन की परियोजना पर जल संस्थान के द्वारा प्रयास तेज कर दिए गए हैं। विभाग के द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करके संबंधित विभागों को भेजी गई है। गौरतलब हो कि स्थानीय नगर के मोहल्लो रामगंज, अदल सराय, गणेशगंज, व उदनपुरा के निवासियों को पानी की सप्लाई सुचारू रूप से प्राप्त न होने की शिकायतों तथा जल स्रोतों में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए जल संस्थान के द्वारा परियोजना तैयार की जा रही है। विभागीय अवर अभियंता राशिद अली के मुताबिक मोहल्ला रामगंज में रॉयल गार्डन के निकट मोहल्ला अदल सराय में रुस्तम गेट के पास मोहल्ला गणेशगंज में प्राइमरी स्कूल के बगल में तथा मोहल्ला उदनपुरा निकासा में नए नलकूप स्थापित कर...