पिथौरागढ़, नवम्बर 24 -- गंगोलीहाट,संवाददाता। ग्वासीकोट पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण धीमी गति से होने पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि योजना को 2024 में पूरा हो जाना था,अब 2025 पूरा होने को है पर योजना अभी तक पूर्ण नहीं हुई है। ग्वासीकोट पेयजल पंपिंग योजना में लगातार हो रहे विलंब को लेकर स्थानीय लोगों ने बैठक की। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यदायी संस्था व जल निगम के अधिकारियों ने इस योजना को मार्च 2024 में पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। कार्य अब तक अधर में लटका हुआ है। पानी जैसी मूलभूत सुविधा लोगों को नहीं मिल रही है। निर्माण कार्यों में देरी को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया और ग्रामीणों ने आंदोलन की रुपरेखा बनाई। जल्द समस्या का समाधान न होने पर 5 दिसंबर से आंदोलन करने की बात कही। बैठक में ग्राम ...