हरिद्वार, अक्टूबर 6 -- हर घर जल योजना के तहत कई गांवों में पानी की टंकी बनाने और पेयजल लाइनें बिछाने का काम चल रहा है लेकिन अत्यधिक धीमे कार्यों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है।ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर जल्द कार्य पूरा करने की मांग की है। पदार्था, धनपुरा, घोसीपुरा, घिससुपुरा, फेरुपुर, रानीमाजरा, झाबरी आदि गांवों में ग्राम पंचायत की ओर से कराए जा रहे कार्य अधूरे पड़े हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर आरोप लगाया है कि ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही के चलते दो वर्ष बीतने के बाद भी ओवरहेड टैंक का कार्य पूरा नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...