मुजफ्फरपुर, जून 18 -- पानापुर/कांटी। हिन्दुस्तान संवाददाता। पानापुर चौक स्थित पीएचईडी की पानी टंकी के पास बुधवार को पेयजल नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने बाल्टी व ड्रम के साथ जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना था कि तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। लोग भीषण गर्मी में पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पंचायत समिति सदस्य गुड्डू पासवान व वार्ड प्रतिनिधि महेश कुमार ने बताया कि पानापुर चौक स्थित दो सौ से अधिक दुकानदार व पांच वार्डों की हजारों की आबादी भीषण गर्मी में पेयजल के लिए त्राहिमाम कर रही है। पीएचईडी व बिजली विभाग के कर्मी लापरवाह बने हुए हैं। फोन करने पर जलापूर्ति चालू करने को लेकर कोई सही जवाब नहीं दिया जा रहा है। इस मौके पर उपेंद्र प्रसाद, शंकर सहनी, मिंटू कुमार, सुकदेव दास, अरुण प्रसाद आदि थे।...