बागपत, अगस्त 5 -- अमीपुर बालैनी गांव में पानी की टंकी के निर्माण कार्य में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। पेयजल टंकी के शुरू होने के 20 दिन बाद ही टंकी के ऊपर जाने वाला जीना टूटकर गिर गया। ग्रामीणो ने निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मामले में जांच की मांग की है। अमीपुर बालैनी गांव में करोड़ो रूपये की लागत से जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण हुआ था। 20 दिन पहले ही टंकी से पानी आना शुरू हुआ था। सोमवार की शाम टंकी के ऊपर जाने के लिये बनी जीने की सीढ़ियां अचानक टूटकर नीचे गिर गई। इसके अलावा टंकी में कई जगह दरार आई हुई है और इसकी दीवारों में सीलन भी आई हुई है। टंकी की हालत देखकर ऐसा लगता है कि यह कभी भी क्षतिग्रस्त होकर गिर सकती है। गांव के ग्रामीण लीलू, सचिन, विनोद, जगपाल, दीपक का कहना है कि टंकी के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचा...