महाराजगंज, जुलाई 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल ब्लॉक के ग्राम पंचायत बाली में हर घर जल योजना के तहत बन रही पानी टंकी का निर्माण अधूरा छोड़ दिए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने इसके खिलाफ नारेबाजी भी की। कार्यस्थल पर जुटे ग्रामीण विशाल पांडेय, गिरीश, निपेंद्र, सुल्तान, टीपू, शत्रुघ्न, बाबूलाल, इमरान आदि का कहना है कि पानी टंकी के निर्माण में कमजोर और खराब किस्म के ईंटों का प्रयोग किया गया है। पेयजल टंकी का निर्माण मौके पर अधूरा है और कागजों में पूरा कर किया गया है। मौके पर कोई निगरानी करने वाला नहीं है और न ही कोई अधिकारी इसका निरीक्षण करने आया। ग्रामीणों ने डीएम से इसकी जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...