बागपत, नवम्बर 13 -- नमामि गंगे जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकियों पर तैनात ऑपरेटर व सिक्योरिटी गार्डों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने वेतन में कटौती व उत्पीड़न के खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौंपा। ऑपरेटरों ने बताया कि दो वर्ष तक उन्हें 13 हजार मासिक वेतन दिया जा रहा था, जिसे अक्टूबर 2024 से घटाकर 10 हजार कर दिया गया। अब नवंबर माह में मात्र 5 हजार मासिक वेतन देने की बात कही जा रही है। आरोप लगाया है कि उनसे रोजाना 24 घंटे ड्यूटी कराई जा रही है, जबकि दो पदों का काम एक ही व्यक्ति से लिया जा रहा है। कई गांवों में ऑपरेटरों का महीनों से वेतन भी रोका गया है। जब इसकी शिकायत की बात कही तो एल.सी. इंफ्रा कंपनी के कर्मचारियों ने सभी को नौकरी से निकाल देने की धमकी दी। डीएम को ज्ञापन सौपकर निष्पक्ष जांच, उचित वेतनमान व दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्र...