मधुबनी, अगस्त 9 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। पेयजल संकट से जूझ रहे बेनीपट्टी की दामोदरपुर पंचायत के वार्ड 8 के लोगों का गुस्सा शुक्रवार को वार्ड सदस्य पर फूट गया। दर्जनों की संख्या में ग्रामीण हाथों में बाल्टी लिए वार्ड सदस्य के घर पर पहुंचकर उनके घर को घेर कर हंगामा करते रहे। गुस्साये लोगों का आरोप है कि नल जल योजना में वार्ड सदस्यों के द्वारा की गई लूटखसोट के कारण योजना बिना पानी दिये ही बंद पड़ा है। वार्ड सदस्य स्वयं रोजी रोटी के लिए परदेश चले गये हैं। आखिर उनलोगों की परेशानी को कौन देखेगा। करीब एक घंटे तक हो हंगामा करने के बाद लोगों को समझाने पर सभी वापस अपने घर को गये। ग्रामीण कालिश्चंद्र झा ने बताया कि नल जल योजना में लूट खसोट की गई है। इसकी जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होने कहा कि तत्काल पेयजल संकट के समाधान के लिए अनुमंडल प्रशास...