मधुबनी, सितम्बर 12 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी नगर पंचायत के अम्बेडकर चौक से उच्चैठ जाने वाली मुख्य सड़क के मुस्लिम टोल एवं पासवान टोल के निकट स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया। बुधवार की देर संध्या स्थानीय लोगों ने सड़क पर बैंच-डेस्क एवं बाल्टी रखकर विरोध जताते रहे। जाम कर रहे स्थानीय लोगों का आरोप था कि पिछले करीब एक महीना से पेयजल की संकट से लोग जूझ रहे हैं। नगर पंचायत के द्वारा नल जल योजना से पाईप से पानी का सप्लाई किया गया है पर वह मुस्लिम टोल तक ही रह गया है। उससे आगे पाईप क्षतिग्रस्त रहने के कारण नल जल योजना से पानी नहीं पहुंचाया जा रहा है। आक्रोशित लोगों का कहना था कि नगर पंचायत के द्वारा टैंकर से जो पानी आपूर्ति की जा रही है वह उन लोगों तक पहुंचने से पहले मुस्लिम टोल में ही खत्म हो जाता है। जिससे करीब एक सौ परिवारो...