सोनभद्र, फरवरी 22 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर संचालन कर पेयजल आपूर्ति करने के लिए टैंकर संचालन की दर निर्धारित के लिए समिति की बैठक हुई। डीएम श्री सिंह ने कहा कि पेयजल की समस्या को देखते हुए विकास भवन के ओडीएफ वाररूम में एक सुव्यवस्थित पेयजल कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक ब्लाकों में भी एक-एक कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया है। विकास भवन में स्थापित कन्ट्रोल रूम का नंबर 7398040073 है, जिसके संचालन के लिए कार्मिकों की नियुक्ति की गयी है। उन्होंने कहा कि टैंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए विकास खण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर दी गयी है। पेयजल समस्या होने पर जिले व ब्लाक स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में सूचना दी जा सकती है। ...