दरभंगा, जून 13 -- बेनीपुर। हीट वेव से झुलस रहे तथा पेयजल संकट से जूझ रहे नगर परिषद बेनीपुर क्षेत्र के वार्ड 6 एवं 7 के आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को नप कार्यालय परिसर में मुख्य पार्षद मो.अकबाल का घेराव कर अपने गुस्से का इजहार किया। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथ में विभिन्न स्लोगन लिखि तख्ती के साथ घेराव कर नारेबाजी की। दोनों वार्ड के रहमत आलम, मो. अब्दुल्ला, मो. अमरिशूल, मो.अख्तर, राम आदि लोगों ने मोहल्ला में सड़क बनवाने के लिए 2023 से कार्यालय का चक्कर लगाकर थक गए। अब तक सड़क नहीं बनाया गया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने वार्ड 7 में नलजल योजना का भूमिगत क्षतिग्रस्त पाइप के कारण मोहल्ला वासियों को पेयजल नहीं मिल रहा है। सरकार के लाखों रुपए नल जल योजना पर खर्च हो चुका है। लेकिन 2021 से लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा। प्रदर्शनकारियों से घिरे मुख्य पा...