कौशाम्बी, अक्टूबर 13 -- विकास खंड चायल के रसूलाबाद उर्फ कोइलहा गांव में खराब हैंडपंप फेल होने से पीने के पानी का संकट गहरा गया है। दर्जनों महिलाओं ने सोमवार को तहसील पहुंचकर मामले की शिकायत एसडीएम से की है। गांव की नन्ही देवी, बचनी देवी, सीमा, अनीता, राजकुमारी और रामकली ने बताया कि मोहल्ले का हैंडपंप फेल होने से तकरीबन 25 घरों में पानी की समस्या हो रही है। ग्राम प्रधान लवकुश कुमार ने राजेंद्र के घर के सामने हैंडपंप को रीबोर कराने के लिए मशीन मंगवाई है। लेकिन पड़ोसी दबंग रीबोर नहीं करने दे रहे हैं। आरोप है कि दबंग गाली-गलौज कर झगड़े पर उतारू हैं। इससे गांव की स्थिति तनावपूर्ण बन गई है। पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत कर हैंडपंप लगवाने की गुहार लगाई। एसडीएम अरुण कुमार ने हल्का लेखपाल को भे...