मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- हथौड़ी, एसं। भीषण गर्मी में पानी के बूंद-बूंद को तरस रहे नरकटिया पंचायत के वार्ड संख्या तेरह एवं नौ के लोगों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। सैकड़ों लोगों ने हथौड़ी-गंडहा मुख्य सड़क को घंटों जामकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि सूखे की स्थिति के कारण क्षेत्र के अधिकांश निजी चापाकल से पानी नहीं निकल रहा और सरकारी नल जल योजनाओं पर दबंग लोगों का कब्जा है। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि दबंगों ने जानबूझकर नरकटिया पंचायत के इन वार्डों की दलित बस्ती के लोगों को नल जल योजना के लाभ से रोका जा रहा है। पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने मुखिया रंजन सहनी पर भी आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत के बाद भी वह सुनने को तैयार नहीं हैं। दो घंटे से अधिक समय तक जाम की सूचना पर रामपुर हरि पुलिस पहुंची। काफी मशक्कत से प्र...