चम्पावत, मई 4 -- नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल लाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत नहीं होने के कारण नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में भाजपा नेता और पूर्व सभासद सूरज प्रहरी ने कार्यदायी संस्था पीआईयू के प्रोजेक्ट मैनेजर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त सड़कों और पैदल सम्पर्क मार्गो के अनुरक्षण किए जाने की मांग उठाई है। पीएम पीआईयू अंकित आर्य को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है नागनाथ वार्ड सात सहित नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत पेयजल लाइन के लिए खोदी गई सड़कों आंतरिक रास्तों की बदहाली के कारण नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पीएम के समक्ष नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पेयजल लाइन के लिए खोदी गई सड़कों को ठीक करने की मांग उठाई। इस संबंध में पीएमअंकित आर्य ने अति शीघ्र न...