हल्द्वानी, अप्रैल 25 -- हल्द्वानी, संवाददाता। इंदिरा नगर में एक हफ्ते से पेयजल नहीं मिलने से गुस्साए महिलाओं और बच्चों ने शुक्रवार को खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया। बताया कि क्षेत्र की दुर्गा मंदिर, छोटी सड़क में सीवर लाइन बिछाने के दौरान पेयजल की लाइनों को तोड़ दिया गया है। जिससे जरूरी पेयजल गलियों मे बर्बाद होने के साथ ही गंदा पानी घरों मे घुस रहा है। जल्द ही इस का समाधान नही किए जाने पर विभाग के कार्यालय मे धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। गर्मी का असर शुरू तेज होने के साथ ही हल्द्वानी में पेयजल संकट बढ़ गया है। शहर में किए जा रहे निर्माण कार्य पानी का संकट बढ़ा रहे हैं। जल निगम इंदिरा नगर क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने का काम कर रहा है। इसके लिए यहां की गलियों को जेसीबी मशीनों से खोदा गया है। इस दौरान यहां मौजूद पेयजल की लाइन टू...