अमरोहा, दिसम्बर 10 -- मंगलवार को भाकियू पदाधिकारियों की मासिक पंचायत रहरा ब्लाक परिसर में हुई। अधिकारियों को मौके पर बुलाकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया गया। बिजली विभाग के जेई, एसडीओ, पुलिस व पशुपालन विभाग के अधिकारी पंचायत में शामिल हुए। अधिकारियों ने पंचायत में पहुंचकर किसानों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया। किसानों ने कहा कि सर्दी के मौसम में फसलों की सिंचाई के लिए दिन में बिजली आपूर्ति दी जाए। छुट्टा पशुओं व कुत्तों को पकड़वाकर आश्रय स्थल भेजा जाए। जल निगम द्वारा गांव-गांव तोड़ी गई सड़कों को ठीक कराया जाए। जिलाध्यक्ष चौधरी कावेंद्र सिंह ने चेताया कि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे। पंचायत की अध्यक्षता भारत सिंह व संचालन अजब सिंह ने किया। इस दौरान जगपाल सिंह, महिपाल सिंह, जयपाल सिंह, बलवीर सिंह, श्रीकृ...