रिषिकेष, नवम्बर 6 -- प्रतीतनगर ग्राम पंचायत में पेयजल के भारी-भरकम बिलों ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। इससे नाराज ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को तहसील पहुंचा। उन्होंने रायवाला व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक रावत की अगुवाई में एसडीएम योगेश मेहरा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एसडीएम को पानी के बिलों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक रावत ने बताया हर घर नल, हर घर जल के तहत ग्रामसभा रायवाला और प्रतीतनगर में पेयजल कनेक्शन दिए गए। कनेक्शन लगाते वक्त जल संस्थान के अधिकारियों ने कम बिल भुगतान की बात कही, लेकिन अब पानी के भारी भरकम बिल आ रहे हैं। बताया लोगों को चार से पांच हजार के बिल भरने को मजबूर होना पड़ रहा है। समाजसेवी मुकेश भट्ट और रवि कुकरेती ने बताया कई महीनो से बंद पड़े घरों में भी पानी के तीन-तीन हजार रुप...