बलरामपुर, मई 30 -- चेतावनी तुलसीपुर, संवाददाता। आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के वार्ड नंबर-9 मण्डी समिति में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। पश्चिमी क्षेत्र जुगलीपुर में पिछले 15 दिनों से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पेयजल की आपूर्ति का समय निर्धारित न होने से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या का समाधान न होने पर वार्डवासियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। नवासी दीपक, दीनदयाल, राजकुमार, नंदू और संजय आदि ने बताया कि नियमित समय तो दूर पेयजल की आपूर्ति महज महज कुछ ही देर के लिए होती है। यही नहीं आपूर्ति के दौरान भी पानी पीने योग्य नहीं होता। स्थानीय लोगों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भीषण गर्मी के मौसम में दूषित पानी पीने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। समस्या को लेक...