बांका, फरवरी 17 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नल-जल-योजना धरातल पर सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रहा है। पीएचईडी विभाग की उदासीनता से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस क्रम में बड़ी खजूरी गांव के वार्ड संख्या 03 में विगत एक माह से नल से जल नहीं निकल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मामूली-सी स्वीच खराबी होने के कारण सौ से अधिक घरों में पेयजलापूर्ति की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीण आयरन युक्त चापानल का पानी पीने को विवश हैं। विभाग की अव्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रर्दशन कर रहे बंटी सिंह, शत्रुघ्न सिंह, दुर्गा राय, मुन्नी झा, मोहन राम, वरुण कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि बड़ी खजूरी पहाड़ी क्षेत्र है। गर्मी मौसम शुरू होने के पहले चापानल जवाब देने ल...