हरिद्वार, फरवरी 17 -- हरिद्वार, संवाददाता। नगर निगम की बोर्ड की बैठक में नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने बैठक से पूर्व जिले के अन्य विभाग के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया। नगर आयुक्त और मेयर किरण जैसल की इस पहल का सभी पार्षदों ने स्वागत किया। लेकिन इस बैठक में सबसे अधिक शिकायत पेयजल संबंधि सामने आयी। एक महिला पार्षद ने तो यहां तक बताया कि उसके घर में आज भी दूषित पानी आ रहा है। जबकि समाज कल्याण विभाग से जुड़ी समस्याओं को भी पार्षदों ने अधिकारी के सामने रखा। जबकि मेयर ने पेयजल विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में कैंप लगाकर समस्याओं के निदान करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...